हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी: दमकल विभाग में 998 पदों पर भर्ती जल्द, यहाँ पढ़े अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दमकल विभाग में 998 नए पद सृजित करने को सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है. नए पदों पर जल्द भर्ती होगी. ऑपरेटर-कम चालक से लेकर Fire अधिकारियों के इन पदों की भर्ती प्रक्रिया हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग शुरू करेगा. हरियाणा में पहले 69 दमकल केंद्र थे. 2010 के बाद से अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 29 नए दमकल केंद्र खोले गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Haryana Fire Brigade Vehicle

दमकल विभाग के महानिदेशक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नए केंद्रों में स्टाफ की कमी चल रही थी. यहां कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे थे. विभाग ने पिछले दिनों 998 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव पेश किया था. वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. अब प्रदेश के दमकल विभाग में कुल 3777 पदों को स्वीकृति मिली है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

ये नए पद हुए है सृजित

सहायक मंडल अग्निश्मन अधिकारी: 1

अग्निशमन केंद्र अधिकारी: 7

उप अग्निशमन केंद्र अधिकारी: 37

मुख्य अग्निशामक: 71

फायर ऑपरेटर-कम-चालक: 882

कुल पद: 998

इन दमकल सैंटरों में लगेगी स्टाफ की ड्यूटी

प्रदेश के अलग-अलग जिला मुख्यालय से लेकर सब डिविजन और औद्योगिक क्षेत्रों में खोले गए 29 दमकल केंद्रों के लिए इस स्टाफ की मांग की गई है. इनमें मानेसर, उद्योग विहार गुरुग्राम, तावड़ू, पुन्हाना, नारनौंद, औद्योगिक क्षेत्र, बरवाला (पंचकूला), सिवानी, पुंडरी, धारूहेड़ा, हथीन, खरखौदा, पटौदी, आईएमटी बावल, सेक्टर-5 रोहतक, आईएमटी फरीदाबाद, सेक्टर 25 औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद, सेक्टर 46 औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद, एमआईई पार्ट 1, बहादुरगढ़, आईएमटी सेक्टर 17 बहादुरगढ़, आईएमटी कुंडली, आईएमटी बरही, आईएमटी राई, बिलासपुर, छछरोली, धारसूल, बराड़ा, सेक्टर 4 करनाल, लालबत्ती चौक पानीपत और आजाद नगर हिसार सम्मिलित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit