नारनौंद | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को भिवानी और हिसार जिलें के भारी बारिश से प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ आमजन को राहत देने वाले निर्देश देते हुए अधिकारियों को कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में जल्द से जल्द पानी निकासी का काम शुरू किया जाएं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब तक पूरी तरह से पानी की निकासी नहीं हो जाती तब तक एसडीएम ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएं और सभी बेलदारों की ड्यूटी पानी निकासी संबंधी कार्यों में लगाई जाए.
15 हजार रुपए मिलेगा मुआवजा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारी बारिश से फसलों में हुए नुकसान के आंकलन के लिए 5 अगस्त से गिरदावरी शुरू होगी. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलों को भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है उन्हें 15 हजार रुपए प्रति एकड़ तक का मुआवजा दिया जाएगा.
दुष्यंत चौटाला ने हिसार जिलें के गांव गुराना में अत्यधिक जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पाइपलाइन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा और इसके लिए उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोटे से 30 लाख रुपए की ग्रांट राशि जारी की. इसके अलावा उन्होंने गांव के लोगों को ट्रैक्टर पर बर्मा लगाकर नहर में पानी डालने की अनुमति दी. उन्होंने कहा कि हरेक गांव से 20-25 ट्रैक्टर इस काम में लग जाएंगे तो पानी की निकासी जल्द हो जाएगी. चौटाला ने कहा कि जल निकासी के काम में लगने वाले ट्रैक्टर मालिकों को रेट फिक्स करके खर्च का भुगतान किया जाएगा.
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने हिसार जिलें की नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव कोथ, मिर्चपुर, राखी, बास, खरबला व अन्य गांवों में जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा किया और किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल निकासी का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा. उन्होंने मिर्चपुर गांव में जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा करते हुए पानी निकासी के लिए मौक़े पर ही पाइप मंगवाकर काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि किसानों को नुकसान के आंकलन के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.
मेडिकल टीम का किया जाए गठन
दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव वाले क्षेत्रों में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है, इसलिए हर गांव में फोगिंग करवाने, ओआरएस और अन्य दवाएं उपलब्ध कराने व मेडिकल टीम गठित कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए. चौटाला ने कहा कि सभी कार्य युद्धस्तर पर शुरू होने चाहिए और इसमें किसी तरह की लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जलभराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!