5G स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म: Jio ने लगाई सबसे अधिक बोली, 4G के मुकाबले 10 गुणा फास्ट होगा इंटरनेट

नई दिल्ली, 5G Spectrum Auction India | 5G स्पेक्ट्रम के लिए भारत में अब तक पहली और सबसे बड़ी नीलामी सोमवार को सम्पन्न हुई. इसमें अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत दिग्गजों ने बोली लगाई और करीब 1,50,173 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बेचा गया यानि सरकार को 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हुई है. बता दें कि इस नीलामी में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा अपनी टाॅप स्थिति को मजबूत करने के लिए सबसे अधिक बोली लगाई गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Jio

Airtel दूसरे स्तर पर

रिलायंस जियो ने 4G की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक तेज गति से संपर्क की पेशकश करने वाले रेडियो तरंगों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई. इसके बाद Airtel और Vodafone- Idea लिमिटेड का स्थान रहा. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, अडानी समूह ने प्राइवेट दूरसंचार नेटवर्क स्थापित करने के लिए 26 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है. सूत्रों ने बताया कि किस कंपनी ने कितना स्पेक्ट्रम खरीदा, इसका ब्योरा नीलामी के आंकड़ों के पूरी तरह सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

5G दूरसंचार स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड बिक्री

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, सात दिन तक चली इस नीलामी में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 5G दूरसंचार स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड बिक्री हुई. विशेषज्ञों ने बताया कि अंतिम आंकड़ों के मुताबिक कुल 1,50,173 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गईं. हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट संपर्क की पेशकश करने में सक्षम 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की यह राशि पिछले साल बेचे गए 77,815 करोड़ रुपये के 4G स्पेक्ट्रम से लगभग दोगुना है. यह राशि 2010 में 3G नीलामी से मिले 50,968.37 करोड़ रुपये के मुकाबले तीन गुना है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कंपनी के शेयरों में उछाल

जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार दोपहर के कारोबार में बीएसई पर 2.3% बढ़कर 2566.80 रुपये हो गए. Airtel और Vi के शेयर क्रमशः 1.4% और 2.5% बढ़कर 687.20 रुपये और 8.99 रुपये हो गए. एक्सचेंज पर अडानी एंटरप्राइजेज एनएसई के 3.41% शेयर भी 2.5% बढ़कर 2,632.65 रुपये हो गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit