भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ऐलान, सरकार बनी तो गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली और 100 गज प्लाट मिलेगा फ्री

चंडीगढ़ | पंचकूला में आयोजित हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के एक दिवसीय चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा. साथ ही गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 100 गज प्लॉट मुफ्त में दिए जाएंगे. इसी के साथ हुड्डा ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को फिर से उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

bhupender singh hooda

भूपेंद्र हुड्डा ने किए ये भी एलान

इस मौके पर उन्होंने जाति जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी. इससे पिछड़ों को आरक्षण का उचित लाभ मिलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता परिवर्तन के संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है.

कांग्रेस द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह अत्यंत विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. हुड्डा ने चिंतन शिविर में मौजूद पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से हरियाणा को खुशहाल और समृद्ध हरियाणा बनाने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया. घर बैठे क्रांति संभव नहीं है. हमें बदले की नहीं बल्कि सरकार बदलने की भावना को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

सरकार बनाने का लिया संकल्प

चिंतन खेमे में आए तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरियाणा को बचाने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया.इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने महंगाई पर, विधायक राव दानसिंह ने आर्थिक मुद्दों पर, गीता भुक्कल ने सामाजिक न्याय (दलित, पिछड़ा, महिला और अल्पसंख्यक) के मुद्दों पर, जगबीर मलिक ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर, रघुवीर कादियान ने बेरोजगारी के विषय पर और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीरज शर्मा ने प्रस्ताव पेश किए. विभिन्न विधायकों ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी. सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit