जडेजा ने पकड़ा हेटमायर का ऐसा कैच, देखकर हर कोई हैरान; यहाँ देखे वायरल विडियो

नई दिल्ली | भारत-वेस्टइंडीज मैच में सोमवार को एक शानदार कैच देखने को मिला. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने यह कैच एक सेकेंड के अंदर लपका. दरअसल, यह सुपर एक्शन 13वें ओवर में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान देखने को मिला जब कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा को गेंद थमाई.

Ravindra Jadeja Cricketer

भारत के 139 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बनाए और जीत के लिए 48 गेंदों में 57 रनों की जरूरत थी. ऐसे में टीम इंडिया को मैच में वापसी के लिए विकेट की दरकार थी. ब्रेंडन किंग्स 50 और शिमरोन हेटमायर 6 रन के स्कोर पर खेल रहे थे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

लेग स्टंप पर जडेजा ने हेटमायर को अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी. इस पर हेटमायर ने उनकी दिशा में एक पूरी ताकत के साथ बल्ला घुमाया. गेंद एक सेकेंड से भी कम समय में गेंदबाज जडेजा के पास पहुंच गई. ऐसे में उन्होंने बड़ी फुरती दिखाते हुए वह मुश्किल कैच पकड़ लिया. हालांकि टीम इंडिया यह मैच 5 विकेट से हार गई थी. अब 5 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा.

पूरन ने भी की अच्छी फील्डिंग

कप्तान निकोलस पूरन ने भी मैच के दौरान अच्छी फील्डिंग की. हालांकि बल्लेबाजी में वह अपनी टीम के स्कोर में सिर्फ 14 रन का योगदान दे सके.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

स्टब्स ने भी लिया शानदार कैच

एक दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने मोईन अली का कैच लपका. अफ्रीका ने यह मैच 90 रनों के अंतर से जीता था.

अय्यर ने रोका था शानदार छक्का

श्रेयर अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार छक्का लगाया था. उन्होंने बाउंड्री के बाहर कमाल की डाइव लगाते हुए गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंका. उनकी फील्डिंग की काफी तारीफ हुई थी. अय्यर ने अपनी टीम के लिए 4 रन बचाए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit