करनाल, Success Story | कहते हैं दृढ़ निश्चय और सच्ची लगन से किसी काम को पूरा करने का संकल्प लिया जाएं तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती है. ऐसी ही कड़ी मेहनत से हरियाणा की एक बेटी ने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसके बारे में सोचकर भी कुछ लोग घबरा जाते हैं. अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के शहर करनाल में मजदूर परिवार की बेटी ने अपनी मेहनत से महाराष्ट्र के नासिक में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी हासिल की है. बेटी कोमल की राह इतनी आसान नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने मजबूत इरादों से सफलता हासिल करके ही दम लिया है.
सुविधाओं के अभाव का नहीं रोया रोना
हांसी रोड़ पर गली नंबर 10 में रहने वाली कोमल का पिता दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन कोमल ने सुविधाओं के अभाव का रोना नहीं रोया और अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहीं. दिहाड़ी मजदूरी करके जीवनयापन करने वाले परिवार की बेटी कोमल के लिए इतना बड़ा ख्वाब देखना आसान काम नहीं था लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल करने का दृढ़ निश्चय कर लिया था और इसमें उसे सफलता भी मिली.
बेटी की पढ़ाई के लिए हरसंभव प्रयास
अपने घर की वास्तविकता को समझने वाली कोमल ने पिता की मजदूरी को अपने लक्ष्य में कभी आड़े नहीं आने दिया. पढ़ाई में बचपन से ही होशियार थी तो पिता ने भी बेटी के सपनों को साकार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. अपनी खुशियों का गला घोंटकर बेटी को B.Com और M.Com की पढ़ाई करवाई. कोमल ने भी पिता की मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया और इंस्पेक्टर की नौकरी हासिल कर पिता की झोली को खुशियों से भर दिया.
दो बार की नाकामी से नहीं तोड़ा हौसला
कौमल ने 2015,16 में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में भाग लिया लेकिन दोनों ही बार बेहद करीब से अपने लक्ष्य से चूक गई. मजबूत इरादों के साथ इंटरनेट मीडिया, कालेज टीचर्स का सहयोग और दिन रात की कड़ी मेहनत से साल 2018 में SSC CGL की परीक्षा में शामिल हुई. इस बार कोमल को कामयाबी मिली और आज वो महाराष्ट्र के नासिक में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. कोमल ने बताया कि उनका अगला टारगेट संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!