नई दिल्ली, Credit Card News | आप सभी ने क्रेडिट कार्ड के बारे में तो सुना ही होगा, कई लोग अच्छे ऑफर देखकर क्रेडिट कार्ड लेते हैं और कुछ लोगों का एक ही क्रेडिट कार्ड से काम चल जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के क्या फायदे और क्या नुकसान होते है. इस खबर के बाद आप क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से जान जाएंगे.
कई क्रेडिट कार्ड के नुकसान
- यदि आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है, तो आपको इन सब पर सालाना फीस जमा करवानी पड़ती है. जिस वजह से हर साल आपका एक बड़ा अमाउंट फीस चुकाने में चला जाता है.
- ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने की वजह से आप अनावश्यक चीजों को भी खरीद लेते हैं. जिस वजह से आप पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला जाता है. भले ही आपको इसका भुगतान अगले महीने चुकाना हो, परंतु क्रेडिट कार्ड एक कर्ज की तरह ही है.
- कई क्रेडिट कार्ड होने की वजह से आप ईएमआई में फस जाते हैं. कोई भी सामान आप खरीदते हैं तो उस पर आपको EMI का ऑफर मिलता है. एक बार ईएमआई पर सामान खरीदने के बाद आपको महीनों तक इसका भुगतान करना पड़ता है.
कई क्रेडिट कार्ड के फायदे
- यदि आपके पास कई क्रेडिट कार्ड है, तो पैसों की दिक्कत होने पर आपको तुरंत मदद मिल जाती है.
- कई क्रेडिट कार्ड होने की वजह से आप आसानी से बैलेंस भी ट्रांसफर कर पाते हैं,अर्थात् एक कार्ड की पेमेंट दूसरे कार्ड से कर पाते हैं.
- शॉपिंग साइट पर सेल के दौरान आपको क्रेडिट कार्ड पर शानदार डिस्काउंट व कैशबैक ऑफर भी मिल जाते हैं.
- यदि आप सभी क्रेडिट कार्डों का समय भुगतान कर रहे हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं.