Nokia ने लांच किया 2.4 स्मार्टफोन, जियो ग्राहकों को मिलेगा सबसे सस्ता

टेक डेस्क । HMD Global कंपनी ने भारत में अपना पोर्टेबल स्मार्टफोन Nokia 2.4 लॉन्च कर दिया है. यह फोन मात्र 10,399 रुपए की क़ीमत पर  भारत में लॉन्च किया गया है.इसमें जियो यूज़र ₹3550 का फायदा मिल रहा है. यह फोन Dusk, FJord, और Charcoal कलर ऑप्शन में आएगा. इस फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वारंटी मिलेगी.

नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फ़ोन को 26 नवंबर 2020 से Nokia वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. 26 नवंबर दोपहर, 12:00 से 4 दिसंबर सुबह 11:00 बजे के दौरान फोन खरीदने वाले शुरुआती 100 ग्राहकों को 007 स्पेशल एडिशन बोटल, कैप और मेटल, कीचेन मुफ्त में दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Mobiles

जियो ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर

बता दें कि कॉमर्स साइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की बिक्री 4 दिसंबर 2020 से शुरू होगी. Nokia 2.4 स्मार्टफोन की खरीद पर जिओ ग्राहक ₹3550 का बेनिफिट उठा सकते हैं. इसमें ₹2000 कैशबैक ₹349 और ₹1550 के प्रीपेड वाउचर शामिल रहेंगे. यह ऑफर मौजूदा जियो ग्राहकों पर भी लागू होगा.

जानिए स्मार्टफोन की खास फीचर्स के बारे में

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी,जिसका रेजोल्यूशन 1600/720 पिक्सेल होगा. जबकि इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा. फोन एंड्राइड 10 और एंड्राइड 11 Ready पर काम करेगा. इसके साथ फोन में Media Tek Helio P22 का सपोर्ट मिलेगा. फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512gb तक बढ़ाया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Nokia 2.4 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर जूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13mp का होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा. वहीं दूसरा 2Mp डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया जाएगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन में 45,000 Mah बैटरी होगी. कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि फोन को सिंगल चार्ज में 2 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट दिया गया है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit