चंडीगढ़, CBSE Update | कंपार्टमेंट की परीक्षा देने के लिए जो बच्चे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड के तहत जिन बच्चों की कंपार्टमेंट आई थी उनकी परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने अब शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही दिन भी बता दिया है कि किस दिन यह परीक्षा होगी.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जो छात्र इस बार कंपार्टमेंट परीक्षा देने जा रहे हैं वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा का टाइम-टेबल देख सकते हैं.
इस दिन होगी 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा
आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त 2022 को होगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अलग से 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को ले जाना है जरूरी
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के दौरान छात्रों को कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. वहीं, सीबीएसई द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं में इतने प्रतिशत छात्र पास हुए
आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 22 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. 12वीं कक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71% रहा, जबकि 10वीं कक्षा में कुल 94.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!