युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे कर रहा है 1.40 लाख नौकरी देने की तैयारी

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार ने रेलवे विभाग में नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने 2014 से 2022 के दौरान कुल मिलाकर करीब साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार दिया है तथा वर्तमान में 1.40 लाख लोगों की भर्ती प्रक्रिया प्रोसेस में है.

Indian Railway Train

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वचन लिया है, उसको पूरा करने में रेलवे महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे 2022 में 18 हजार नौकरियों की पेशकश कर चुका है. हमारी सरकार रेलवे में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा यात्रियों को सफर के दौरान अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहें हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

रेल मंत्री ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली की बड़े शहरों से कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. इन ट्रेनों में पश्चिमी देशों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों का सफर आरामदायक हो सके. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आजादी के अमृत महोत्सव पर देश को 75 नई वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा देने जा रही है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए रेल मंत्री ने कहा कि यहां पिछले कुछ दिनों में कई प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया गया है लेकिन रेलवे के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य सरकार जमीन देने को तैयार नहीं है. उन्होंने विगत कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग घोषणा करते हैं, कुछ लोग काम करते हैं. हम बातें नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे ऐसा विभाग है जिसमें सबके सहयोग की जरूरत होती है और राज्यों का सहयोग ही किसी प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit