नूंह | केन्द्र की मोदी सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर देशभर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर काम भी हो रहें हैं. अब इसी कड़ी में नूंह जिला में पुनहाना बाईपास की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलें के पुनहाना व पिगनवां बाईपास निर्माण के लिए पुनहाना बाईपास कलेक्टर रेट से 20 प्रतिशत ज्यादा रेट पर मंजूर कर लिया गया है. जबकि पिगनवां बाईपास के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा फिजिबलटी चैक करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुनहाना बाईपास के निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में ई- भूमि पोर्टल के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु सचिवों की समिति बैठक में इस निर्णय को पारित किया गया है. इस बाईपास के निर्माण से नूंह जिला विकास की नई बुलंदियों को छूने की ओर आगे बढ़ेगा.
वहीं पिगनवां बाईपास निर्माण पर जानकारी देते हुए शमशेर सिंह ने बताया कि फिजीबिलिटी ठीक पाए जाने पर पिगनवां बाईपास निर्माण कार्य शुरू करने की दिशा में काम शुरू हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इस बाईपास के निर्माण के लिए क्षेत्र के लोगों को बड़प्पन दिखाना होगा और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में प्रदेश सरकार का सहयोग करना होगा.
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने एक और बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में बनने वाले डेंटल कॉलेज का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा और इस दिशा में तेजी से सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नूंह जिलें को विकास की दृष्टि से उपर उठाने के लिए बहुत जल्द अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी विचार किया जाएगा ताकि नूंह जिलें को भी अन्य जिलों की तर्ज पर विकसित किया जा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!