हरियाणा पंचायत चुनावों में महिलाओं की होगी भागीदारी, खट्टर सरकार अपनाएगी यें फॉर्मूला

सोनीपत | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को सोनीपत जिले के जीवीएम कन्या महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहां उन्होंने महिला प्रशिक्षण शिविर में शिविरार्थी महिलाओं को संबोधित किया. यह कार्यक्रम बीजेपी महिला मोर्चा ईकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उनकी हर अपेक्षा को पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना में भी महिलाओं को शामिल करने की प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान कर दी है और इसके लिए महिला कमीशन का गठन किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

sarpanch election chunav

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में राशन डिपो में उनके लिए कोटा आरक्षित करने के फैसले को मंजूरी दी गई है. महिलाओं को बैंकों से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है, जिसके लिए बैंक के श्रम शुल्क को भी निशुल्क किया गया है.

सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने पंचायत चुनावों में भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया था लेकिन इस पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंचायत चुनाव में ऑड- ईवन का फॉर्मूला अपनाकर महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित करेगी. राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में बताया कि प्रदेश में वीटा केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें से 151 केंद्र महिलाएं चला रही हैं. साथ ही 500 हर हित स्टोर स्थापित किए गए हैं, जिनमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऋण रिवोल्विंग फंड को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

स्वयं सहायता समूहों को 796 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनका जरुरतमंद महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit