नई दिल्ली, SSC GD Constable | सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में जानकारी देते हुए बताया हैं कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में वर्तमान में 84659 पद रिक्त पड़े हैं और इन पदों को भरने के लिए एसएससी जीडी कॉस्टेबल की बंपर वैकेंसी निकाली जाएगी. नित्यानन्द राय ने कहा है कि सरकार बीएसएफ, सीएपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए कदम उठा रही है और इन पदों पर दिसंबर 2023 तक नियुक्तियां दी जाएगी.
SSC GD Constable Notification 2022
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि एसएससी जीडी कॉस्टेबल 2022 की भर्ती का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को जारी होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 रहेगी. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च- अप्रैल 2023 में होगा. ऐसे में सरकार के बयान से यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार एसएससी जीडी कॉस्टेबल की बंपर भर्ती आने की संभावना है. अगर सरकार दिसंबर 2023 तक इन रिक्त पदों को भरने की तैयारी कर रही है तो उसे दिसंबर में पिछली बार (25271) से दोगुना से भी ज्यादा वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी करना होगा.
किस फोर्स में कितने पद हैं खाली
बल वैकेंसी
• Assam Rifles 6044
• BSF 23435
• CISF 11765
• CRPF 27510
• ITBP 4762
• SSB 11143
कुल पद 84659
पीएम मोदी भी कर चुके हैं ऐलान
बता दें कि कुछ दिनों पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ऐलान करते हुए कहा था कि सरकार की आने वाले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने की योजना है. सभी विभागों और मंत्रालयों में रिक्त पड़े पदों की समीक्षा करने के बाद अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया गया है. हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम किया जा रहा है.
SSC GD Constable योग्यता
• आवेदक के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
• आयु सीमा 18-23 वर्ष
• इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!