जींद रोड़वेज डिपो में बढ़ेगा बसों का आंकड़ा, अगस्त में शामिल होगी नई बसें

जींद | हरियाणा के जींद रोड़वेज डिपो के लिए बड़ी खुशखबरी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त महीने तक जींद डिपो के रोड़वेज बेड़े में 10 नई बसें शामिल हो जाएगी. नई बसों में 52 की बजाय 57 सीट होगी और साथ ही कंडक्टरों के आराम करने के लिए पीछे अलग से एक सीट दी गई है. नई बसों की लंबाई भी मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक होगी.

Haryana Roadways

इन नई बसों में गीयर लीवर और स्टेयरिंग भी छोटा दिया गया है ताकि ड्राइवर आसानी से इस्तेमाल कर सकें. पावर ब्रेक और क्लच प्रेशर सिस्टम से जुड़ा होगा और बस में टूल डिग्गी भी अलग से दी गई है. इन नई बसों को चलाने में जहां चालकों को सुविधा महसूस होगी तो वहीं सफर के दौरान झटके न लगने से यात्रियों का सफर भी आरामदायक हो जाएगा.

जींद रोड़वेज डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आने वाली नई बसों को ग्रामीण या फिर लंबे रूटों पर उतारा जाएगा. नई बसों के आने से जहां डिपो के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ेगी तो वहीं यात्रियों को पहले के मुकाबले बसों की सर्विस अधिक मिलेगी. उन्होंने बताया कि नई बसों को इस हिसाब से तैयार किया गया है कि सड़क हादसों में कमी आ सकें.

महाप्रबंधक अमित कौशिक ने बताया कि इससे पहले साल 2018 में 30 नई बसें शामिल हुई थीं. इस समय डिपो में बसों की संख्या का आंकड़ा 165 है, जिसमें से 37 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही है. बसों की कमी के चलते यात्रियों और स्टूडेंट्स को परेशानी झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब अगस्त महीने में नई बसें शामिल हो जाएगी जिससे इस परेशानी से निजात मिल सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit