रोहतक | उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार यूजी कोर्स में दाखिले के आवेदन के लिए 1 दिन का समय बाकी है. जिन भी विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह तुरंत आवेदन कर दें. सोमवार के बाद आवेदन पोर्टल बंद हो जाएगा. बता दें कि विद्यार्थियों की तरफ से आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी खबरें सामने नहीं आई है.
यूजी कोर्सेज के दाखिलों के आवेदन में 1 दिन का समय बाकी
अबकी बार विद्यार्थियों को आवेदन के लिए पोर्टल पर कम ही समय दिया गया, इस वजह से कुछ विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए. वही पोर्टल धीमा होने की शिकायतें भी लगातार आ रही है. आवेदन प्रक्रिया के बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन संबंधित कॉलेजों में किए जा रहे हैं. यदि दस्तावेज वेरिफिकेशन नहीं हो पाते, तो कॉलेज के पास अपने स्तर पर आवेदन निरस्त करने की भी शक्ति है. इसके लिए विद्यार्थियों को कोई भी नोटिस जारी नहीं किया जाएगा.
पहली मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को जारी की जाएगी. यूजी व पीजी के दूसरे व तीसरे वर्ष के दाखिले के लिए भी फीस जमा की जा रही है. इसके लिए 13 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है. विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से फीस जमा करवा सकते हैं. 16 अगस्त से विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू होने की संभावना है.
ये रहेगा आगे का शेड्यूल
- आनलाइन पोर्टल पर विद्यार्थियों के आवेदन आठ अगस्त तक
- आनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन दो से नौ अगस्त
- पहली मेरिट लिस्ट 12 अगस्त (16 अगस्त तक मान्य)
- फीस जमा (पहली मेरिट लिस्ट) 13 से 16 अगस्त
- दूसरी मेरिट लिस्ट 19 अगस्त (23 अगस्त तक मान्य)
- फीस जमा (दूसरी मेरिट लिस्ट) 20 से 23 अगस्त
- कक्षाएं शुरू 22 अगस्त
- आपन काउंसलिंग, रि-आपन आनलाइन पोर्टल 26 अगस्त