मंथली इनकम अकाउंट खुलवाकर हर महीने करें 5 हजार रुपए की कमाई, मिलेगा मोटा ब्याज

फाइनेंस डेस्क, Post Office Schemes | देश का सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर वर्तमान में अधिकतम 5.4 फीसदी ब्याज दे रहा है. ऐसे में आसमान छूती महंगाई के इस दौर में आप कही ऐसी जगह निवेश करने की सोच रहे हैं जहां आपको अपने निवेश पर इससे अधिक ब्याज मिलें तो पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम आपके लिए एकदम से परफेक्ट होगा. इसमें 6.6 फीसदी दर से वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं विस्तार से…

Post Office

अधिकतम 9 लाख रुपए तक निवेश

इस योजना के तहत आप न्यूनतम 1,000 रुपए से अपना खाता शुरू कर सकते हैं. वहीं अगर अधिकतम राशि की बात करें और आपका अकाउंट सिंगल हैं तो आप अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. वहीं ज्वाइंट अकाउंट में आप 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.

हर महीने 5 हजार की कमाई

उदाहरण स्वरुप अगर आप इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.6 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से साल में 29700 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे. वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा. इसे 12 महीनों में बराबर बांटें तो हर महीने 4,950 रुपए का रिटर्न मिलेगा. अगर रिटर्न को Withdraw नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है.

5 साल के लिए करना होगा निवेश

इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल के लिए होता है. पांच साल बाद आप अपनी पूंजी को फिर से निवेश कर सकते हैं. यानि कि योजना पीरियड पूरा होने पर आपको अपनी पूरी जमा पूंजी मिल जाएगी जिसे आप दोबारा से इस योजना में निवेश कर मंथली इनकम जारी रख सकते हैं.

यदि किसी कारणवश मैच्योरिटी पीरियड से पहले पैसे निकालने की जरूरत होती है तो यह सुविधा आपको अकाउंट के एक साल पूरा होने पर मिलेगी. एक साल से 3 साल तक पुराने अकाउंट होने पर, उसमें जमा पूंजी में से 2% काटकर बाकी पूंजी आपको वापस मिलती है. 3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर, 1% काटकर बची पूंजी वापस मिल सकती है.

कौन खोल सकता है अकाउंट

इस अकाउंट को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है. 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खोला जा सकता है.

कैसे खोलें अकाउंट

  • इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा.
  • इसके बाद, पोस्ट ऑफिस से नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें. इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.

5 साल की FD पर कहां मिल रहा कितना ब्याज

बैंक ब्याज दर (% में)

  • PNB 5.75
  • HDFC 5.70
  • ICICI 5.70
  • SBI 5.50
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit