तीन साल बाद घर वापसी करेगा कांग्रेस का यह बड़ा नेता, 6 बार रह चुका है विधायक

चंडीगढ़ | नलवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पूर्व मंत्री संपत सिंह आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. बता दें कि संपत सिंह ने बीजेपी छोड़ने से पहले आजाद नगर स्थित एक रिजोर्ट में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि उपचुनाव के लिए मैदान में उतारने का फैसला कांग्रेस पार्टी हाईकमान करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

CONGRESS

संपत सिंह आज शाम 4 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में चंडीगढ़ में अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे. आदमपुर उपचुनाव लड़ने के सवाल पर संपत सिंह ने कहा कि इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगी लेकिन जिस भी व्यक्ति को पार्टी टिकट देकर उपचुनाव के रण में उतारेगी,उसका पूरी तरह से समर्थन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

संपत सिंह ने कहा कि चाहे चुनाव वो लड़े या कोई और बीजेपी के उम्मीदवार को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने भजनलाल के नाम का राग अलाप कर लोगों से वोट लिए और विकास के नाम पर हल्के की कभी सुध नहीं ली. आज आदमपुर की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

2019 में आए थे बीजेपी के करीब

इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस पार्टी से विधायक बनने वाले संपत सिंह ने 2019 में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी थी. वह हरियाणा में बीजेपी की रैलियों में अक्सर स्टेज पर नजर आएं. हालांकि संपत सिंह ने दावा करते हुए कहा कि वह औपचारिक रूप से कभी बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit