चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से अपनी जड़ें जमाने लगा है. कोरोना के मामलों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन 30 नवंबर के बाद स्कूल कब खोले जाएंगे, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया था.
अब इस संबंध में निदेशालय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार से दिशा-निर्देश मांगा गया है ताकि आने वाले समय में आम दिनचर्या के अनुसार स्कूलों को खोला जा सके. निदेशालय से संबंधित अधिकारियों के अनुसार यदि हालात सामान्य नहीं होते हैं तो हरियाणा सरकार दिसंबर महीने तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर सकती हैं. फिलहाल तो निदेशालय स्कूल बंद रखने अथवा खोलने के संबंध में हरियाणा सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहा है.
2 नवंबर से खोल दिए गए थे स्कूल
कोरोना संक्रमण पर कुछ हद तक काबू पाने के पश्चात हरियाणा सरकार ने 2 नवंबर से स्कूलों को खोलने की घोषणा की थी लेकिन इससे पहले केवल परामर्श के लिए ही विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया जा रहा था.
इनमें वे विद्यार्थी शामिल थे जिनके अभिभावकों से लिखित में सहमति ली गई थी, लेकिन 2 नवंबर से सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए रेगुलर कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए थे. इसके बाद विद्यार्थियों ने भी रेगुलर स्कूलों में आना आरंभ कर दिया था. लेकिन अचानक से ही अध्यापकों और विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण फैलने लगा. कोरोना के मामलों को बढ़ता देख कर हरियाणा सरकार ने फिर से स्कूल बंद कर दिए थे.
अभिभावकों से भी लिया जाएगा परामर्श
अब स्कूलों को दोबारा कब खोलना है इस संबंध में निदेशालय जिला स्तर पर अध्यापकों के माध्यम से अभिभावकों की राय भी लेगा. हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमण के साथ जीने की आदत डालने के संबंध में अभिभावकों की राय लेना चाहती है.
इसके लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो अभिभावकों से हुई चर्चा के बाद मिलने वाले सुझावों को निदेशालय तक पहुंचाएगी. फिलहाल तो निदेशालय ने सरकार को पत्र लिखा है और स्कूल खोलने के बारे में दिशा-निर्देश मांगा हैम उसके बाद ही अभिभावकों से राय लेने पर विचार किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!