Asia Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ये खिलाडी होंगे शामिल, 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, Asia Cup 2022 | एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बता दें कि श्री लंका की मेजबानी में यह क्रिकेट टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. चयनकर्ताओं ने विराट कोहली और केएल राहुल को फिर से टीम में जगह दी है. कोहली लंबे समय से क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से आराम फरमा रहे थे जबकि केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

Asia Cup Cricket

एशिया कप के लिए टीम सेलेक्शन में चौंकाने वाला फैसला जसप्रीत बुमराह का टीम ने शामिल होना नहीं रहा. उनकी जगह पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है. चयनकर्ताओं ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को इंजरी की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

28 अगस्त को भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबला

यूएई की सरजमीं पर होने वाले एशिया कप में कुल 6 टीमों के बीच एशिया के वर्चस्व की जंग होगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक टीम क्वालीफाई के जरिए टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. भारतीय क्रिकेट टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

एशिया कप -2022 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्रा चहल

बैकअप खिलाड़ी

अक्षर पटेल, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit