SSC Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने बदली भर्ती परीक्षा के लिए तारीख, जानें कब परीक्षा होगी

नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग यानी Staff Selection Commission ने दिसंबर 2020 में होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख में एक बदलाव किया है. इस परीक्षा को अब से निर्धारित की गई तारीख से पहले ही आयोजित कर दिया जाएगा. इस विषय में एसएससी (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर नोटिस जारी करते हुए सभी परीक्षार्थियों के साथ इस महत्त्वपूर्ण जानकारी को सांझा किया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

SSC Staff Selection Commission

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2019 में हुआ बदलाव

परीक्षार्थियों के बीच सांझा हुआ नोटिस एस एस सी स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा से जुड़ा है. इसमें स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2019 की तारीख अब बदल दी गई है.

पहले और अब की तारीख़

पहले यह परीक्षा 24 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाने वाली थी. किन्तु, अब यह 22 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाने वाली है और 24 दिसंबर 2020 तक इस परीक्षा का समापन कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जानें, कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

• कर्मचारी चयन आयोग यानी एस एस सी ने स्टेनोग्राफर एग्जाम के एडमिट कार्ड (SSC Stenographer admit card 2020) भी जारी कर दिए हैं.

• एडमिट कार्ड डाउनोड करने के लिए सभी उममीदवारों को अपने नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि जैसी जानकारी शेयर करनी पड़ सकती है.

• जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना है, वे सब एस एस सी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit