हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों में 30 से 35 सवारियों को बिठाने का अपना फैसला वापस ले लिया है तथा निर्णय लिया है कि बस अब क्षमता अनुसार सभी 52 सीटों पर सवारियों को बैठाकर ही चलेगी. वैसे तो कोरोनावायरस द्रुतगति से पैर पसार रहा है परंतु अब सवारियों को अपनी सेहत की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी तथा स्वयं ही इस महामारी से अपनी सुरक्षा करनी होगी.
रोडवेज विभाग ने फैसला लिया है कि जहां अब तक सीमित संख्या में बसें चलाई जा रही थी वही अब बसों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. जिसके चलते दिल्ली रूट पर जाने वाली बसें भी बढ़ाई जाएंगी क्योंकि यहां सीमित संख्या में बसों से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. हरियाणा परिवहन के निदेशक ने यह आदेश प्रदेश के सभी रोडवेज के जीएम को प्रेषित कर दिया है.
कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार चलेंगी सभी बसें
चूंकि अब बस में सवारियों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है इसलिए संक्रमण के फैलने का अंदेशा भी अधिक है. विभाग ने प्रत्येक बस कंडक्टर, बुकिंग क्लर्क तथा ड्राइवर को सख्त निर्देश दिए हैं कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए. सभी सवारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा व बसों में प्रवेश करते समय सभी सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश भी जारी किए हैं जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
प्रत्येक बस को सवारी बैठाने से पहले सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा. हालांकि अभी सभी जिलों में बसें भरकर नहीं चली हैं. केवल 9 जिलों में ही यह परिचालन शुरू हुआ है परंतु जल्द ही सभी जिलों में इसका विस्तार होने की सम्भावना है. ऐसे मे यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा अपने जिम्मे लेकर ही यात्रा करें अन्यथा महामारी की चपेट में आ सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!