HPSC Result: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने प्री-परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस एचपीएससी परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम की जांच कर सकते हैं.आपको बता दें कि एचपीएससी एचसीएस प्री परीक्षा 2021, 24 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की गई थी.

hpsc

इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘उपरोक्त परिणाम आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित उत्तर कुंजी के लिए उम्मीदवारों से प्राप्त सभी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.’ प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा की तिथि स्पष्ट नहीं की गई है लेकिन बताया गया है कि परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी. इसका विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी hpsc.gov.in पर जाएं.
  2. यहां होमपेज पर रिजल्ट नाम के टैब पर क्लिक करें.
  3. खुलने वाले नए पेज पर ‘HCS (Ex.Br.) & Other Allied Services Preliminary Exam– 2021’ नाम का लिंक ढूंढें. मिलने पर उस पर क्लिक करे.
  4. इतना करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  5. यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट आउट भी ले लें.
  6. परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  7. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 156 पद भरे जाएंगे.
  8. Direct Link of HCS Pre Result
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit