भिवानी, HBSE Compartment Result 2022 | हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा जुलाई-2022 में आयोजित एक दिवसीय एक दिवसीय कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. इस परीक्षा में 61,707 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था, जिसमें 38163 विद्यार्थी, 23544 छात्राएं शामिल हैं. यह परीक्षा राज्य भर में 31 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी और 126 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह ने आज यहां जारी प्रेस बयान में बताया कि माध्यमिक परीक्षा का परिणाम 62.89 प्रतिशत रहा है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 32812 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 20636 उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 5671 उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट मिला है. इस परीक्षा में 19149 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 11745 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 61.33 था और 13663 प्रवेशित लड़कियों में से 8891 उत्तीर्ण हुई, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 65.07 रहा.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा का परिणाम 63.78 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 23959 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 15281 उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 6730 अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट मिला है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 16000 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 9956 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 62.23 रहा और 7959 प्रवेशित छात्राओं में से 5325 उत्तीर्ण हुईं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 66.91 रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!