नई दिल्ली, Maruti Suzuki Alto K10 | देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले दिनों अपनी नई Alto K10 की टीजर वीडियो रिलीज की थी, जिसमें इसके बुकिंग के बारे में जानकारी दी गई थी. हालांकि इसके साथ ही Alto K10 का बाहरी लुक भी सामने आया है जिसमें यह गाड़ी शानदार लाल रंग में चमचमाती हुई नजर आ रही है.
Alto K10 के एक्सटिरीयर में मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी द्वारा जारी टीजर तस्वीर से साफ मालूम हो रहा है कि ऑल्टो टियरड्रॉप-शेप्ड हैलोजन हेडलैम्प्स और एक बड़े सिंगल-पीस फ्रंट ग्रिल को स्पोर्ट करेगा. पीछे की तरफ, ऑल्टो में चौकोर टेल लैंप, K10 बैजिंग और बंपर-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस को रखा गया हैं और साथ ही इसमें बॉक्सी स्टांस देखने को मिलते हैं. हालांकि, एक एंट्री-लेवल हैचबैक कार होने के कारण इसमें फॉग लैंप नहीं नजर आ रहे हैं.
नई Alto में खास है K10 इंजन
नई ऑल्टो का मुख्य आकर्षण इसका K10 इंजन है, जिसके आधार पर इसका नाम भ रखा गया है. यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो गैसोलीन मिल के साथ 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. आपको बता दें कि यही इंजन S-Presso और नए Celerio मॉडल को भी दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए Alto K10 को पांच-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा.
Alto K10 की शुरू हो चुकी है बुकिंग
बता दें कि भारत में Alto K10 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11,000 रुपए की टोकस मनी के साथ बुक कर सकते हैं. वहीं, कंपनी इसकी बिक्री अपने एरिना ब्रांड के तहत करेगी.
Alto K10 की संभावित कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति कंपनी द्वारा K10 को भारत में पहली बार 2010 में लांच किया नया था और 2020 में इसे बंद कर दिया गया था. अब कंपनी ने कहा है कि नई ऑल्टो K10 नेक्स्ट जनरेशन मॉडल के तौर पर आएगी और इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए से 5.50 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है. वहीं कंपनी ने इस मॉडल को अगले साल तक भारतीय बाजार में लांच करने की संभावना जताई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!