Haryana College Merit List: हरियाणा कॉलेज एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

चंडीगढ़, Haryana College Merit List 2022 | हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए प्रवेश की पहली मेरिट सूची जारी हो गई है. बता दें की मेरिट लिस्ट आज शाम को जारी हुई है. छात्र मेरिट लिस्ट देखकर अपने मनचाहे कॉलेज में जाकर दाखिला ले सकते हैं. छात्र इस लिंक पर highereduhry.ac.in जाकर मेरिट सूची को चेक कर सकते हैं.

HigherEduHry

जारी हुई पहली मेरिट लिस्ट

पहली मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को जारी हो गई है. इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 13 अगस्त से 16 अगस्त तक फीस भर सकेंगे. दूसरी मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी होगी. इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 20 अगस्त से 23 अगस्त तक फीस जमा करा सकेंगे. कक्षाएं 22 अगस्त से शुरू होंगी. इसके बाद भी अगर कॉलेजों की सीटें खाली रहती हैं तो उनको भरने के लिए 26 अगस्त से एडमिशन पोर्टल दोबारा खुलेगा और इसी दिन से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

16 तक जमा होगी फीस

पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को फीस जमा करने सहित दस्तावेजों की जांच कराने के लिए चार दिन का समय मिलेगा. जारी नोटिफिकेशन के आधार पर छात्रों को 13 से 16 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी. इस दौरान छात्रों को उस कॉलेज में जाना होगा जहां उनका नाम प्रवेश के लिए आया है और अपने सभी दस्तावेजों की जांच करवानी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

बी.ए. में सबसे ज्यादा आवेदन

पूरे राज्य की बात करें तो सरकारी और निजी सहित 329 कॉलेजों में अब तक बीए में सबसे ज्यादा 325201, बीकॉम के लिए 43830, बीएससी नॉन मेडिकल के लिए 37879, बीसीए में 28942 हैं. बीएससी मेडिकल 14552, बीबीए 12323, बीकॉम ऑनर्स 7334, बीए इंग्लिश ऑनर्स 3731, बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स 2374 और बीए ज्योग्राफी ऑनर्स 1716 के लिए आवेदन किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

लड़कियों के आवेदन अधिक

हरियाणा में 51.17 फीसदी लड़कियों और 48.82 फीसदी लड़कियों ने आवेदन किया है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 72.36 फीसदी और सीबीएसई से पास हुए 23.82 फीसदी छात्रों ने आवेदन किया है. कुल आवेदकों में से 42.80 प्रतिशत सामान्य वर्ग, 30.14 प्रतिशत पिछड़े वर्ग, 23.95 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 2.68 प्रतिशत आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के हैं. हरियाणा से आवेदक 95.93 हैं जबकि बाहरी राज्यों के आवेदक 4.07 प्रतिशत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit