खुशखबरी: चंडीगढ़ में नौकरियों की बहार, भरें जाएंगे 1500 पद, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स

चंडीगढ़|नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी चंडीगढ़ में 1500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि ये भर्तियां क्लर्क,शिक्षक, नर्स और स्टेनो टाइपिस्ट जैसी अलग- अलग कैटेगरी के पदों पर होगी. कई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ अगले एक- दो महीने में शुरू होने वाली है.

Job

यूटी प्रशासन में 404 क्लर्क और टाइपिस्ट की भर्ती

आवेदन तिथि

• 30 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे

• 21 अक्टूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्ता यूनिवर्सिटी से बेचलर्स डिग्री

पे-स्केल

10300-34800

आयु सीमा

• जनरल कैटेगरी     18-37

• एससी, एसटी     18-42

• ओबीसी            18-40

फायदा

चंडीगढ़ में ही वर्क स्टेशन रहेगा और कभी भी दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं होगा. सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स का लाभ मिलेगा. प्रोबेशन पीरियड के दौरान भी पूरा वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में क्लर्क की भर्ती

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब के डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज के अधिनस्थ कोर्ट के लिए क्लर्क के 759 पदाें पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार 27 अगस्त रात 12 बजे तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

कैटेगरी        आवेदन आयु सीमा

• सामान्य          18 से 37 वर्ष

• पंजाब के SC     18-42

• पंजाब के BC/OBC     18-42

योग्यता

नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार बेचलर ऑफ आर्ट्स (B.A) या इसके समानांतर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री धारक होने चाहिए.

पे-स्केल

10300-34800

संभावित परीक्षा

अक्टूबर-नवंबर 2022 में लिखित परीक्षा होगी.

वर्क स्टेशन

हाईकोर्ट के साथ पंजाब के विभिन्न जिला न्यायालयों में भर्ती होंगे. प्रोबेशन पीरियड के दौरान तीन वर्ष तक केवल बेसिक- पे मिलेगी.


पेक में प्रोफेसरों की भर्ती

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं. इस कालेज में 58 प्रोफेसर्स पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए 1780 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. स्क्रीनिंग के बाद दो महीने में इन पदों को भर दिया जाएगा. नान टीचिंग पदों पर भी भर्ती के लिए पेक की ओर से प्रपोजल चंडीगढ़ प्रशासन के पास भेजा हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

पीयू चंडीगढ़ में भी बंपर भर्ती

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) भी इस साल टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती की तैयारी में है. केन्द्र सरकार की ओर से पीयू को 85 अस्सिटेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर्स पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी जा चुकी है. इसके साथ ही पीयू ने नॉन टीचिंग के 200 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा हुआ है. अगले कुछ महीनों में इन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

12 साल बाद 49 ASI

चंडीगढ़ पुलिस विभाग 12 साल बाद 49 अस्सिटेंट सब- इंस्पेक्टर की भर्ती करने जा रहा है. विभाग की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के नए नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से 10वीं, 12वीं, स्नातक डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की चंडीगढ़ में ही पोस्टिंग रहेगी और सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

जीएमसीएच-32 को मिलेगा 182 नर्सेज का स्टाफ

• भर्ती प्रक्रिया चालू है.

• 28 अगस्त को आनलाइन परीक्षा होगी.

• सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स का लाभ मिलेगा। वर्कस्टेशन चंडीगढ़ रहेगा.

इन पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में शुरू होगी

• पीजीआइ चंडीगढ़ के पंजाब स्थित संगरूर सेटेलाइट सेंटर

• 341 पदों पर भर्ती

• असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर डाक्टर, सीनियर डाक्टर के अलावा नान पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सितंबर से आवेदन शुरू होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit