चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आतंकी संगठन (Terrorist organization) SFJ की रडार पर है. प्रतिबंधित आतंकी संगठन SFJ के चीफ ने एक आपत्तिजन पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में उनके द्वारा लिखा है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के खिलाफ क्या जारी किया जाए मौत का वारंट? आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह गीदड़ भभकी दी है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी IB के सूत्रों के अनुसार प्राप्त हुई इस महत्त्वपूर्ण खबर के सामने आने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में यह जानकारी हरियाणा स्थित खुफिया एजेंसी और पुलिस अधिकारियो के साथ मे सांझा कर दी गई है.
यहां ख़ास बात यह रही है कि थोड़े समय पहले से ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैर -कानूनी गतिविधि रोकथाम एक्ट यानी यूएपीए के अन्तर्गत सिख फॉर जस्टिस के संचालक गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकवादी के रूप घोषित किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एन आइ ए के द्वारा इस केस की जांच सुचारू ढंग से जा रही है. जांच एजेंसी ने गैर- कानूनी गतिविधि रोकथाम एक्ट के तहत गुरपतवंत सिंह की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है.
भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का किया जा रहा है संचालन
सरकार का मानना है कि गुरपतवंत सिंह भारत के विरुद्ध आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा है. सिख समुदाय के युवाओं को गलत दिशा में जाने के लिए उनके द्वारा भड़काया जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने गुरपतवंत सिंह के बारे में बयान जारी करते हुए कहा था कि वह पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयासों में भी कई दफा शामिल रहा है. विदेशी धरती से आतंक और तोड़फोड़ की गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी बहुत बार उसका हाथ सामने आया है.
लोगों को भड़का जा रहा है..
इंडियन वर्ल्ड फोरम के महासचिव पुनीत सिंह चंडोक के अनुसार कहा जा है कि गुरपतवंत सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई के नक्शे कदम पर और उन्हीं के इशारों पर काम कर रहा है. इसने कभी भी सिख समुदाय के 1984 के दंगा पीड़ितों की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाया है. यह केवल लोगों को भड़का रहा है और उनके बीच द्वेष की भावना को जगा रहा है. ऐसे आतंकी संगठन से सी एम मनोहरलाल खट्टर को धमकी मिलने की खबरों के बाद प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां पहले से ज्यादा सजग हो गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!