HSVP के आवंटियों को 800 करोड़ का तोहफा, हरियाणा सरकार ने एन्हांसमेंट पर उठाया बड़ा कदम

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. प्रदेश सरकार ने एन्हांसमेंट के निपटारे हेतु एकमुश्त भुगतान योजना फिर से लागू की है. प्रदेश सरकार ने अपने इस फैसले से आवंटियों को करीब 800 करोड़ रुपए का तोहफा दिया है.

flat

एकमुश्त भुगतान योजना फिर से शुरू

सीएम मनोहर लाल ने इस योजना के तहत आवंटियों को करीब 800 करोड़ रुपए से अधिक छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से साल 2022 के लिए अंतिम एकमुश्त भुगतान योजना 17 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी, ताकि पात्र आवंटी एचएसवीपी के साथ अपनी बकाया राशि और एन्हांसमेंट का निपटान कर सकें. ऐसे उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम मनोहर लाल की पहल पर एकमुश्त भुगतान योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. इस योजना का उद्देश्य वसूली प्रकिया को आसान बनाना और लंबे समय से पेंडिंग विवादों को निपटाकर आवंटियों के हितों की रक्षा करना है. इस योजना के तहत आवंटियों की सुविधा के लिए एचएसवीपी की वेबसाइट (www.hsvphry.org.in) पर ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए उपभोक्ताओं को www.hsvphry.org.in पर विजिट करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

अजित बालाजी जोशी ने बताया कि यह एक वैकल्पिक योजना है और इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक आवंटियों को बिना शर्त शपथपत्र देना होगा कि वह व्यक्तिगत रूप से या किसी संघ या समाज के माध्यम से किसी भी कोर्ट में लंबित मुकदमे को वापस ले लेगा और आने वाले समय में राशि बढ़ोतरी पर विवाद नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उन आवंटियों को नहीं मिलेगा, जिन्होंने पहले ही एकमुश्त निपटान योजना (ओटीएसएस) या पूर्ण और अंतिम निपटान योजना (एफएफएसएस) या अंतिम निपटान योजना (एलएफएसएस) का लाभ उठा रखा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इस तरह से उठा सकते हैं योजना का लाभ

मुख्य प्रशासक ने बताया कि इस योजना का लाभ वे आवंटी नहीं उठा सकेंगे, जिन्होंने अपनी मर्जी से अतिरिक्त मूल्य के साथ ब्याज, विलंबित ब्याज मद के तहत पहले ही देय राशि का भुगतान कर दिया था. उन्होंने कहा कि किसी भी संदेह अथवा सवाल के मामले में, पात्र आवंटियों को अपना प्रतिवेदन एचएसवीपी के अपने संबंधित संपदा कार्यालयों को भेजना होगा. ऐसे आवंटी अंतिम निपटान योजना पोर्टल पर भी अपना अनुरोध दर्ज कर सकते हैं. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं आवंटियों को मिलेगा, जो योजना बंद होने से पहले एचएसवीपी अकाउंट में अपनी बकाया राशि का भुगतान कर देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit