रोहतक | हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर चल रहे विवाद पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओपी यादव ने बड़ा बयान दिया है. ओपी यादव ने कहा कि किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति की पेंशन गलत तरीके से नहीं काटी जा रही है. दो लाख रुपये सालाना आय का पैमाना है, अगर बुजुर्गों की आय इससे कम है तो उनकी पेंशन नहीं काटी जाएगी, बेशक उनके बच्चे लाखों रुपये कमा रहे हो.
बुजुर्गों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए
मंत्री यादव शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मंत्री यादव ने कहा कि निश्चित रूप से बच्चों के साथ-साथ परिवार के पहचान पत्र और राशन कार्ड में बुजुर्ग का नाम भी शामिल होना चाहिए. अगर बुजुर्ग की आय दो लाख से कम है तो पेंशन सरकार देगी. अन्य राज्यों में वार्षिक आय सीमा केवल 45 हजार से 1.5 लाख रुपये है, जबकि हरियाणा में सालाना दो लाख रुपये की छूट है. इसको लेकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. बुजुर्गों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए
क्रीमी लेयर नहीं खत्म होगी
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्रीमी लेयर खत्म नहीं होगी. लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ जरूर मिलना चाहिए. इसके लिए राज्य सरकार बेहतर योजना बना रही है. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय ध्वज सम्मान समारोह में उन्होंने स्कूली बच्चों के हाथ में झंडा लिए तिरंगा यात्रा निकाली.
ओपी यादव ने कहा कि तिरंगा गौरव का प्रतीक है. यह हर देशवासी के लिए गर्व का क्षण है, कि हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे दिल में देशभक्ति की भावना पैदा होती है और आज स्कूली बच्चों ने जिस तरह इसमें उत्साह के साथ भाग लिया, वह देशभक्ति का सबसे बड़ा प्रमाण है. इस मौके पर पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी मौजूद थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!