रेलवे से रिटायर्ड कर्मियों को 15 अगस्त का खास तोहफा, इन लोगो के लिए जारी होंगे आजादी पास

नई दिल्ली | भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है और देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव जोरों- शोरों से मनाया जा रहा है. रेलवे ने इस खास अवसर पर अपने रिटायर कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए आजादी पास जारी करने का ऐलान किया है. ये पास उन रिटायर कर्मचारियों को जारी किए जाएंगे, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर कार्य किए हैं और अपनी उम्र के 75 साल पूरे कर चुके हैं. एक पास पर एसी द्वितीय श्रेणी में दो यात्रियों के सफर की सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Railway

रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक वी मुरलीधरन ने 11 अगस्त को एक पत्र जारी किया था जिसमें 75 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके रिटायर अधिकारी व कर्मचारी जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उम्दा प्रदर्शन किया, उसे सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान मंडल रेल प्रबंधक से लेकर रेलवे मंत्री तक किया जाना है. सम्मानित कर्मचारियों को इस अवसर पर आजादी पास जारी किए जाएंगे,जिसकी वैधता 15 दिन के लिए होगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इस आजादी पास पर एसी टू में रिटायर कर्मचारी के साथ एक सहयोगी भी सफर का आनंद उठा सकेगा. साल में एक बार या किसी विशेष आयोजन पर इन कर्मचारियों को बुलाकर पास उपलब्ध कराएं जाएंगे. आजादी पास से ये कर्मचारी किसी भी ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

बता दें कि रेलवे से रिटायर्ड अधिकारियों को साल में तीन बार और कर्मचारियों को दो बार एसी कोच में सफर करने के लिए पास जारी होते हैं. हालांकि आजादी पास इस पास को प्रभावित नहीं करेगा. रेलवे के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचने वाले इन रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ठहरने व खानेपीने के स्पेशल इंतजाम किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit