चंडीगढ़ | हरियाणा में बागवानी खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है और सरकार द्वारा बागवानी खेती करने वाले किसानों को लगातार प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. सरकार बागवानी खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी भी दे रही है ताकि किसान परम्परागत खेती का मोह त्याग कर बागवानी को बढ़ावा दे सकें.
प्रदेश सरकार अब तक बागवानी फसलें उगाने पर सब्सिडी मुहैया करा रही थी तो वहीं अब सरकार ने बागवानी फसलों के लिए घुलनशील खाद पर भी 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला लिया है. बागवानी विभाग द्वारा एक किसान को दस हजार रुपए के घुलनशील खाद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. एक किसान पांच एकड़ के लिए अधिक से अधिक घुलनशील खाद खरीद सकता है.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
- घुलनशील खाद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान को इफको व कृभको कंपनी से खाद खरीदना होगा.
- किसान 10 हजार रुपए तक जितना भी खाद खरीदेगा, उसके बिल को संबंधित खंड उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा.
- बिल जमा होने पर किसान को 50% सब्सिडी दी जाएगी.
योजना का लाभ अवश्य उठाएं
जिला बागवानी अधिकारी विजय ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी खेती करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. एक किसान को 10 हजार रुपए तक की राशि का खाद खरीदने पर इस योजना के तहत 50% सब्सिडी दी जाएगी. किसानों को खाद खरीदारी बिल की प्रति खंड उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करवानी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!