हरियाणा के इन जिलों में अभी होगी बारिश, यहाँ देखे जिलो की लिस्ट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अगले 3 घंटे के अंदर बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक मेवात, पलवल, फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, जींद, कैथल, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

barish

बता दें कि हरियाणा में रविवार को पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी देखने को मिली. बीच में अचानक से धूप निकल आती थी और अचानक से ही गायब हो जाती थी. सोमवार को भी मौसम पूरा दिन सुहावना बना हुआ है. जिस वजह से गर्मी का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ. मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई थी. इस दौरान पूरे हरियाणा में दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बता दें कि अगस्त में मानसूनी बारिश की गतिविधियां एकदम से ठप हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने अगस्त में बारिश को लेकर जिस तरह से भविष्यवाणी की थी उस हिसाब से बारिश दर्ज नहीं की गई. वहीं, अगस्त के कुछ दिनों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit