आदमपुर | कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने से आदमपुर उपचुनाव का चुनावी रण काफी रोमांचक हो गया है. हालांकि अभी तक उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अभी से सभी पार्टियां अपने- अपने प्रत्याशियों की जीत की हामी भर रहे हैं. बता दें कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी के विधायक थे लेकिन उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
वहीं आदमपुर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपनी ताल ठोक दी है. रविवार को तिरंगा यात्रा में शामिल होने आदमपुर मंडी पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने कहा कि हमारी पार्टी उपचुनाव के रण में उतरेगी. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता के पास बदलाव का इससे सुनहरा मौका नहीं आएगा. इससे पूर्व ढांडा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की.
आप पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव हरियाणा में भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा. ये चुनाव हरियाणा की राजनीति में बदलाव के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल की पूरे देश में सराहना हो रही है. ऐसे में आदमपुर के वोटरों के पास आप पार्टी को चुनना एक अच्छा अवसर है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में अगर आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार जीतता है तो विरोधी पार्टियों में खलबली मचना तय है. आप पार्टी की जीत से 2024 में होने वाले चुनावों में प्रदेश में एक अलग ही माहौल पैदा होगा और विधानसभा चुनावों में हरियाणा में आप पार्टी की सरकार बनने की संभावनाओं को बल मिलेगा.
इस महीने होगा उपचुनाव
कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई आदमपुर सीट पर उपचुनाव का बिगुल अक्टूबर- नवम्बर में बज सकता हैं. इससे पहले प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत चुनाव होने हैं और उसके लिए 30 सितंबर की डेडलाइंस जारी की गई है. ऐसे में इन चुनावों के सम्पन्न होने के बाद चुनाव आयोग आदमपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!