टेक डेस्क, Airtel New Plans | जल्द ही एयरटेल 5G सर्विस शुरू होने वाली है. बता दें कि इससे पहले ही कंपनी ने ग्राहकों को खुश कर दिया है. कंपनी की तरफ से दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं. इन रिचार्ज प्लान की वैधता 60 दिनो व 90 दिनों की है. इससे पहले कंपनी के पास इतनी वैलिडिटी का कोई भी प्लान नहीं था. अब कंपनी ने उन ग्राहकों को खुश कर दिया है, जो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में रहते हैं. इन प्लान्स में लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है.
Airtel ने लॉन्च किए दो नए रिचार्ज प्लान
Airtel 90 Days Recharge Plan
आज की इस खबर में हम आपको एयरटेल के दो नए प्लान की डिटेल जानकारी देंगे. कंपनी की तरफ से लांच किए गए दोनों रिचार्ज प्लान की कीमत 519 रूपये व 779 रूपये है. ये दोनों ही रिचार्ज प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले हैं. एयरटेल के 779 रूपये वाले प्लान में आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. एयरटेल ने अपने इस प्लान को ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी में लिस्टेड किया है. इस प्लान में कॉलिंग डाटा और s.m.s. के अलावा अन्य कई एडिशनल बेनिफिट भी दिए जाते हैं.
Airtel 60 Days Recharge Plan
कंपनी द्वारा लांच किए गए इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है. इसकी कीमत 519 रूपये है. एयरटेल ने अपनी साइड के साथ ही अपने इस प्लान को ट्रूल्यी अनलिमिटेड कैटेगरी में लिस्टेड किया है. आप रिचार्ज को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करा सकते हैं. इस प्लान में 60 दिनों की वैधता के साथ कॉलिंग डाटा और SMS जैसी कई सुविधाएं फ्री मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना डेढ़ जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. कुल मिलाकर उन्हें 90 जीबी डाटा मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!