नई दिल्ली | देशभर में कल आजादी के 75 वे वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. बता दें कि इस खास अवसर पर देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास तरह की स्कीम लॉन्च की. एसबीआई की तरफ से उत्सव जमा नाम की स्पेशल स्कीम की शुरुआत की गई है. इस नई स्कीम से ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है. इसमें आपको सामान्य की तुलना में अधिक ब्याज मिलेगा.
SBI ने दिया स्वतंत्रता दिवस पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा
बता दें कि यह स्कीम केवल नियमित समय के लिए ही उपलब्ध है. एसबीआई की तरफ से एक ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा गया कि अपने फाइनेंस को आपके लिए कड़ी मेहनत करने दे. पेश है आपके फिक्स डिपॉजिट पर ऊंची ब्याज दरों के साथ उत्सव डिपॉजिट.
एसबीआई की तरफ से उत्सव एफडी योजना पर 1000 दिनों के लिए 6.10% ब्याज की पेशकश की जा रही है. बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को नियमित दर से 0.50% अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. बैंक की तरफ से नई ब्याज दरों को 15 अगस्त से लागू कर दिया गया है. यह योजना 75 दिनों की अवधि के लिए ही मान्य है. अभी कुछ समय पहले बैंक की तरफ से 2 करोड रुपये तक की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की गई थी. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 13 अगस्त से लागू हो चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!