हरियाणा के किसान का कमाल, गेंदे के फूल की खेती ने कमा रहा दो डबल प्रॉफिट

यमुनानगर | अब हरियाणा के किसानों का पारंपरिक खेती से मोह कम हो रहा है. बता दे कि हरियाणा के किसान अब मुनाफा देने वाली फसलों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने लगे हैं. यमुनानगर जिले के किसान गेहूं या गन्ने की खेती को छोड़कर गेंदे के फूल और अरबी के पत्तों की खेती कर रहे हैं. बता दें कि इस खेती के जरिये वह गेहूं या गन्ने की खेती से ज्यादा लाभ कमा रहे हैं. गुरनाम सिंह पिछले 10 सालों से यमुनानगर में गेंदे के फूल की खेती कर रहे हैं.

Gende Ka Phool Marigold

गेहूं को छोड़कर किसान कर रहे हैं गेंदे के फूल की खेती 

उनका कहना है कि उन्हें पहले से फूलों का काफी शौक था, इसके अलावा सरकार हमेशा कहती थी कि गेहूं की हमारे पास काफी सप्लाई है. जिसके बाद मैंने इसमें बदलाव करने की सोची और गेहूं के बजाय गेंदे के फूलों की खेती शुरू कर दी. किसान ने कहा कि इस खेती का काफी फायदा है. उन्होंने कहा कि जब हम परंपरागत खेती करते थे, तो साल में दो बार ही फसल मिलती थी. अब फूल की खेती करने से 1 साल में तीन बार फसल मिलती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

जानिए ऑर्गेनिक खेती के फायदे 

यह खेती पूरी तरह से ऑर्गेनिक है, इसमें जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बनी रहती है. उन्होंने बताया कि शुरू में इस काम मे थोड़ी दिक्कतें हुई थी, क्योंकि उन्हें मालूम नहीं था कि फूलों को कहां बेचना है और इससे फायदा होगा या नुकसान. बाद में जब ग्राहक फूल लेने के लिए उनके घर आने लगे, अब उन्हें पता चला कि यह खेती कितने फायदेमंद है. वह अपनी अधिकतर फसलों को मंडियों में बेचते हैं, बची हुई फसलों को मंदिर या माली को बेच देते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

शुरू में करने पड़ा था दिक्कतों का सामना 

शुरू में जब उन्होंने के गेंदे के फूल की खेती शुरू की तब उनके मन में नकारात्मक बातें भी आई. उन्होंने उन सभी बातों को दरकिनार करते हुए फूलों की खेती को अपनी पहली पसंद बना लिया और तब से लेकर आज तक वह फूलों की खेती ही कर रहे हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से भी समय-समय पर किसानों को खेती के लिए जागरूक किया जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

इसका मुख्य उद्देश्य ना केवल किसानों को घाटे से बचाना है, बल्कि उन्हें नई फसलों के बारे में जानकारी देना भी है. सरकार की तरफ से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बता दे कि ऑर्गेनिक खेती करने में कम पानी की आवश्यकता होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit