हिसार, Adampur By Election | हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को चरखी दादरी के गांव मंदोला पहुंचे जहां उन्होंने यदुवंशी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान भुपेंद्र हुड्डा ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भुपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा बेरोजगारी, अपराध , महंगाई में नंबर वन पर पहुंच गया है जोकि बेहद गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा विकास की दृष्टि से नंबर-1 पर था लेकिन बीजेपी सरकार बनने पर हरियाणा में विकास की गति का पहिया थम गया है. हरियाणा में बेरोज़गारी चरम सीमा पर है और खट्टर सरकार सीएमआई की रिपोर्ट को झुठला रही है.
उपचुनाव में होगी कांग्रेस की जीत
वहीं आदमपुर उपचुनाव पर बोलते हुए भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है और इस बार भी वहां के वोटर कांग्रेस पार्टी को वोट देकर उनके उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगे. वहीं कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने व भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका अपना नजरिया है और कांग्रेस को उनके पार्टी छोड़ने से कोई नुक़सान नहीं है.
कांग्रेस पार्टी एकजुट
वहीं कांग्रेस पार्टी में नेताओं की आपसी खींचतान पर के सवाल का जवाब देते हुए भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सब मीडिया की उपज है. कांग्रेस पार्टी में कोई भी फूट नहीं है, सभी नेता एकजुट हैं और पार्टी की भलाई के लिए सब मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुःखी हैं और बदलाव चाहता है. 2024 में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है. सरेआम डीएसपी की हत्या कर दी जाती है और रोजाना मर्डर, बलात्कार, अपहरण, चोरी के सैकड़ों मामले पुलिस थानों में दर्ज हो रहें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में खेल नीति ऐसी थी कि पदक लाओ- पद पाओ, लेकिन आज खिलाड़ियों को सी व डी ग्रेड की नौकरियां दी जा रही है. खेल स्टेडियमों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. खट्टर सरकार हर मोर्चे पर नॉन परफॉर्मिंग सरकार साबित हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!