HSSC CET: हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर अपडेट, सीटर को पकड़ने के लिए आयोग ने खोजा तरीका

चंडीगढ़, HSSC CET Update | आने वाले 5 और 6 नवंबर को विभिन्न विभागों, बोर्डों निगमों में भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (Haryana CET) का आयोजन होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जब दैनिक सवेरा ने एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले सीईटी सिर्फ ग्रुप सी के लिए आयोजित किया जाएगा. ग्रुप सी के 32000 पदों का आग्रह आयोग के पास पहुंचा है. इन पदों में शिक्षकों के पद शामिल नहीं है क्योंकि उनके लिए HTET होता है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

पहले ग्रुप सी के लिए होगी परीक्षा

अध्यक्ष का कहना है कि पहले ग्रुप सी के लिए हरियाणा सीईटी होगा तथा उसके बाद ग्रुप डी के लिए सीईटी का विज्ञापन जारी होगा. यह टेस्ट एंटीए द्वारा आयोजित करवाया जाएगा इसीलिए यह आयोग से सीधा संबंधित नहीं है. एनटीए का कहना है कि यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी यानी के यह परीक्षा ऑफलाइन होने वाली है NTA ज्यादातर परीक्षाएं ऑनलाइन ही लेता है. हरियाणा सरकार ने UDI से भी कॉन्ट्रैक्ट किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इस समझौते के अनुसार जो भी उम्मीदवार सीईटी की परीक्षा देना चाहेगा उनके बायोमेट्रिक नमूने, आइरिश और फेशियल डाटा का मिलान आधार कार्ड के साथ किया जाएगा. परीक्षा के समय किसी भी उम्मीदवार को नहीं रखा जाएगा लेकिन इस डाटा से आयोग को पता चल जाएगा कि किस व्यक्ति ने परीक्षा दी है. यदि कोई सीटर बार-बार परीक्षा देता है तो उसका पता भी आयोग को चल जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

परीक्षा से 5 मिनट पहले खोला जाएगा प्रश्न पत्र

उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन पहले ही परिवार पहचान पत्र से जुड़ा है तो इससे आयोग यह भी पता लगा पाएगा कि व्यक्ति के परिवार में सरकारी नौकरी है या नहीं . NTA ने कहा है कि परीक्षा के लिए तीन प्रश्न पत्र बनेंगे. तीनों में से कोई भी एक परीक्षा के 5 मिनट पहले खोला जाएगा. यदि किसी केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ दिखती है तो वहां दूसरा प्रश्न पत्र खोला जाएगा. यदि किसी केंद्र पर दोबारा परीक्षा करवानी पड़ी तो यह 7 नवंबर को होगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

NTA करेगा तय कहां होगी परीक्षा

अध्यक्ष का कहना है कि हमने NTA को परीक्षा केंद्र के लिए 3 कैटेगरी के केंद्र बताए हैं. सी कैटेगरी के परीक्षा केंद्रों में सोनीपत, झज्जर, रोहतक और चरखी दादरी पड़ते हैं. NTA से कहा गया है कि वह स्वयं भी इन केंद्रों की जांच कर सकता है. चंडीगढ़ के परीक्षा केंद्रों की भी सूची दी गई है अब NTA निश्चित करेगा कि उसे यह परीक्षा कहां करानी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit