Janmashtami 2022 Date: 18 या 19 अगस्त को है जन्माष्टमी? इस शुभ मुहर्त पर करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

लाइफस्टाइल डेस्क, Janmashtami 2022 Date | भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. हिंदूधर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. भगवान श्रीकृष्ण अष्टमी तिथि के साथ रोहिणी नक्षत्र में पैदा हुए थे. बता दें कि जन्माष्टमी को मथुरा और वृंदावन में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. जिस प्रकार अबकी बार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बनी हुई थी, इसी प्रकार जन्माष्टमी को लेकर भी कंफ्यूजन बनी हुई है कि जन्माष्टमी 18 अगस्त को है या 19 अगस्त को.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

Janmasthami

इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी

ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि अबकी बार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9:20 से शुरू होकर अगले दिन 19 अगस्त को रात 10:59 तक रहेगी. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार गुरुवार यानी 18 अगस्त को ही मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के भक्त उपवास रखते हैं और मंदिर में जाकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जन्माष्टमी पर शुभ मुहूर्त

  • अभिजीत मुहूर्त :- 18 अगस्त को 12:05 से लेकर दोपहर 12:56 तक
  • ध्रुव योग :- 18 अगस्त को शाम 8:41 से लेकर 19 अगस्त को शाम 8:59 बजे तक
  • वृद्धि योग :- 17 अगस्त को शाम 8:56 से लेकर 18 अगस्त को शाम 8:41 बजे तक

इस प्रकार करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार करके उन्हें अष्टगंध चंदन, अक्षत और रोली का तिलक लगाएं. इसके बाद माखन मिश्री का भोग लगाएं. वही विसर्जन के लिए हाथ में फूल और चावल लेकर चौकी पर छोड़े और सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करें. बता दे कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते समय काले या सफेद रंग की चीजों का प्रयोग नहीं किया जाता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit