दुष्यंत चौटाला के आदेश पर मात्र 6 घंटे में हुआ सरकारी स्कूल का नामकरण, शहीद निशांत मलिक को दी श्रद्धांजलि

हांसी | जम्मू- कश्मीर में आतंकवादियों के हमलें में शहीद हुए हांसी के निशांत मलिक के सम्मान में उनके पैतृक गांव ढंढेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नामकरण किया गया है. मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शहीद निशांत मलिक के घर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 12 घंटे के अंदर स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने का आदेश दिया था. इसके बाद अधिकारियों ने 6 घंटे में इस काम को पूरा कर दिखाया.

Nishant Malik Sahid

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आदेश पर एसडीएम द्वारा तुरंत नामकरण को लेकर डीइओ को पत्र लिखा गया और उसकी कॉपी अन्य अधिकारियों को भी भेजी. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल का नामकरण शहीद निशांत मलिक के नाम पर कर दिया गया है. शहीद निशांत मलिक के घर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीद निशांत मलिक का जाना समूचे राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि वें बेशक हमारे बीच नहीं रहे हों लेकिन देशवासियों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे. उन्होंने कहा कि निशांत मलिक ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी है और उनकी इस कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हांसी स्थित शहीद निशांत मलिक के मकान की ओर जाने वाली गली को पक्का करवाने के लिए नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी से कहा कि वे जल्द नगर परिषद हाउस की बैठक बुलाकर तमाम औपचारिकताएं पूरी करें और इस काम को यथाशीघ्र पूरा करने का काम करें.

वहीं निशांत मलिक की शौक सभा में उपस्थित लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने शहीद के नाम पर ढंढेरी गांव में खेल स्टेडियम व शहीद स्मारक बनवाने की मांग रखीं. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि दोनों कामों को पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. वहीं शहीद के नाम पर स्कूल का नामकरण करने पर ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि इससे गांव की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit