सोनीपत | औद्योगिक दृष्टि से लगातार विकास की बुलंदियों को छू रहें हरियाणा के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में 3200 एकड़ जमीन पर आईएमटी का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्षेत्र में 800 एकड़ भूमि पर मारुति का प्लांट स्थापित हो रहा है तो वहीं 100 एकड़ जमीन पर सुजुकी ने मोटरसाइकिल बनाने के लिए प्लांट लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है.
इस क्षेत्र की जमीन पर दोनों प्लांट स्थापित होने से खरखौदा विकास की नई इबारत लिखेगा. मारुति- सुजुकी के प्लांटों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर- कमलों से होने जा रहा है, जिसके लिए 28 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम(HSIIDC) की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है.
28 अगस्त के दिन आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास गुप्ता ने एक पत्र जारी कर अपने सभी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी का निर्वाह करने के आदेश दिए हैं. हालांकि कार्यक्रम को लेकर अभी तक मारुति व सुजुकी की तरफ से कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन एसएचआइआइडीसी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पत्र जारी करते हुए तैयारियां तेज कर दी है.
दोनों ही प्लाटों की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे और इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 28 अगस्त को खरखौदा आईएमटी में एक भव्य कार्यक्रम के साथ दोनों प्लाटों की आधारशिला रखने के साथ ही क्षेत्र के दिन बदलने शुरू हो जाएंगे. दोनों प्लांट स्थापित होने से स्थानीय लोगों के साथ- साथ हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इतनी बड़ी कंपनियों के प्लांट स्थापित होने से क्षेत्र में विकास की नई गंगा बहेगी.
दोनों प्लाटों की आधारशिला रखने के साथ ही खरखौदा क्षेत्र का स्वरूप बदल जाएगा. खुद पीएम मोदी के हाथों इस क्षेत्र की किस्मत लिखी जाएगी और यहीं वह दिन होगा जिसके बाद खरखौदा देश ही नहीं बल्कि विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर कदम रखेगा. वहीं दूसरी तरफ कि मारूति की जमीन पर काम करने के लिए संबंधित निर्माण कंपनी 10 अगस्त को हवन यज्ञ कर अपना काम शुरू कर चुकी हैं ताकि यहां पर व्यवस्था को बनाया जा सके.
व्यवस्था की हो रही है मॉनिटरिंग
HSIIDC के सहायक महाप्रबंधक अरुण गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आईएमटी खरखौदा में वीसी के माध्यम से 28 अगस्त को मारूति व सुजुकी की आधारशिला रखी जाएगी. इस कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों के लिए दोनों ही जगहों पर बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करवाने के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए ऑप्टिकल फाइबर की व्यवस्था करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!