HBSE Compartment Form: हरियाणा बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू, देखे शेड्यूल

भिवानी, HBSE Compartment Form | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा सितम्बर-2022 की कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 अगस्त, 2022 से बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर लाईव किये जा रहे हैं.

BSEH Haryana Board

सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2022 के लिए एकमुश्त आवेदन शुल्क 800 रूपये के साथ कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क 18 से 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की एग्जाम डेट घोषित, 4 नवंबर से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

इतनी लगेगी लेट फीस

इसके बाद 26 से 29 अगस्त तक 100 रुपये लेट फीस के साथ 30 अगस्त से 02 सितंबर तक 300 रुपये लेट फीस के साथ और 3 से 6 सितंबर 2022 तक 1000 रुपये लेट फीस के साथ माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र और शुल्क केवल ऑनलाइन भरा जाना है. आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने के बाद अतिरिक्त विषयों के अभ्यर्थी ही आवेदन पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी सहायक सचिव (माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के नाम भेजेंगे तथा शेष अभ्यर्थी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

यह भी पढ़े -  CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी के समकक्ष मान्यता प्राप्त करने हेतु दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के समकक्ष मान्यता प्राप्त करने के लिए दो साल का आईटीआई डिप्लोमा पास कर चुके उम्मीदवार अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई होने पर बोर्ड समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 और वेबसाइट www.bseh.org.in पर संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit