23 अगस्त को हरियाणा रोड़वेज का चक्का जाम, कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान

रोहतक| हरियाणा के जिला रोहतक के बस स्टैंड परिसर पर आज हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की मीटिंग हुई जिसमें कर्मचारियों की मांगों पर गहनता से विचार किया गया और सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत कर्मचारियों की लंबित मांगों को मनवाने के लिए 23 अगस्त को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

Haryana Roadways

हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन करने के संकेत दिए. बैठक में फैसला लिया गया कि 22 अगस्त को प्रदेशभर के सभी डिपो पर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में वरिष्ठ सदस्य दिलबाग मलिक ने कहा कि सरकार के खिलाफ 10 सितंबर को करनाल में सांझा मोर्चा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया जा सकता है.

दिलबाग मलिक ने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार रोड़वेज विभाग को बर्बादी की कगार पर ले जा रही है. विभाग का निजीकरण करने की दिशा में सरकार बड़ी तेजी दिखा रही थी. उन्होंने कहा कि निजी रूट्स पर 952 के लगभग परमिट प्राइवेट हाथों में सौंपने का प्रयास किया गया तो रोड़वेज कर्मचारी इस प्रक्रिया को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit