ऑटोमोबाइल डेस्क, Alto K10 | यदि आप भी इन दिनों कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि आज मारुति ने अपनी नई Alto K10 लॉन्च की है. यह कार सॉलिड वाइट, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू आदि कलर ऑप्शन में आएगी. इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रूपये से शुरू होकर 5.83 लाख रूपये है. Alto को साल 2000 में मार्च में लांच किया गया था. तब से लेकर अब तक कंपनी इसकी 43 लाख यूनिट सेल कर चुकी है. हर घंटे में इसकी 100 कार बिकती है.
22 सालों से कंपनी का है मार्केट में दबदबा
बता दें कि आल्टो K10 की बुकिंग मात्र 11000 रूपये से शुरू हो जाती है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों को ही नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है. इसका साइज भी पहले से बड़ा है. इस कार में आपको 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं, इसमें एयर बैग, पार्किंग असिस्टेंट सिस्टम, ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट आदि फीचर्स शामिल है. यदि इस कार के डायमेंशन की बात की जाए तो यह 3530 मिमी लम्बा, 1490 मिमी चौड़ा है. अन्य हाइलाइट्स में कवर के साथ नए 13 इंच स्टील व्हील्स, स्क्वायर शेप टेल लैंप, एक नया रियल बंपर मिलता आदि फीचर मिलते है.
इस वजह से पॉपुलर है यह कार
- मारुति ऑल्टो काफी अफॉर्डेबल प्राइस में ग्राहकों को मिलती है, इसकी कीमत 3.39 लाख रूपये से शुरू होती है.
- माइलेज के मामले में भी यह काफी शानदार है, पेट्रोल इंजन की माइलेज 22.05 Kmpl तथा CNG की माइलेज 31.59 km/Kg है.
- दूसरे ब्रांड की कारों की तुलना में ऑल्टो की रीसेल वैल्यू काफी अच्छी है.
- ऑल्टो की मेंटेनेंस का खर्च भी काफी कम है.
- मिडल क्लास फैमिली इस कार को सबसे ज्यादा पसंद करती है.
- छोटे शहरों में भी इस गाड़ी के पार्ट आसानी से मिल जाते हैं.