भिवानी । किसान आंदोलन की तैयारियां किसानों द्वारा जोर-शोर से की गई. इस आंदोलन का असर अन्य चीजों पर भी दिखाई पड़ रहा है. किसान आंदोलन का असर भिवानी बस रूटों पर भी साफ दिखाई दे रहा है.जिसके कारण दिल्ली की तरफ जाने वाली बसें रोहतक से ही वापस आ रही है. इस आंदोलन के चलते जगह-जगह ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ गई है.
बीच रास्तो से, बसों की वापसी
भिवानी रोडवेज के डीआई सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपो पर सभी बसों का निर्धारित रूप से संचालन किया जा रहा है. लेकिन इस आंदोलन की वजह से दिल्ली व चंडीगढ़ रूटों की बसे रास्ते से ही वापस आ रही है. सभी बसों का समय से संचालन किया गया है. सभी जगहों पर कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर कार्य कर रहे हैं. कोई भी व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जाएगी. लेकिन इन सबके बावजूद भी दिल्ली और चंडीगढ़ रूटों की बसें रास्ते से ही वापस आ रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!