नई दिल्ली | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से डोर स्टेप बैंकिंग (Door Step Banking) सेवा कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई थी. इसके लिए वरिष्ठ नागरिक, विकलांग, पुरानी बीमारी, दृष्टिबाधित, केवाईसी पंजीकरण वाले खाताधारक, होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ग्राहक की आवेदन कर सकते है. अलग-अलग ग्राहकों के लिए एसबीआई की तरफ से तीन मुफ्त डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती है. एसबीआई की तरफ से एक ट्वीट में यह जानकारी साझा की गई कि अलग-अलग ग्राहकों के लिए एसबीआई की तरफ से 1 महीने में 3 बार मुक्त डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी.
इस प्रकार उठाए इस सेवा का लाभ
- इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई योनो एप डाउनलोड करनी होगी.
- इसके बाद सर्विस अनुरोध मेनू पर क्लिक करें
- यहां आपको सेलेक्ट डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस पर क्लिक करना होगा.
- चेक पिकअप, कैश पिकअप और अन्य अनुरोधो के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को एसबीआई डोर स्टेप बैंकिंग के लिए टोल फ्री नंबर 18001037188 पर पंजीकरण करना होगा.
डोर स्टेप बैंकिंग पर यह सेवाएं है उपलब्ध
- नकद पिकअप
- नकद वितरण
- चेक पिकअप
- चेक मांग पर्ची पिकअप
- फॉर्म 15H पिकअप
- ड्राफ्ट की डिलिवरी
- सावधि जमा एडवाइस की डिलिवरी/ सावधि जमा सलाह की डिलिवरी
- जीवन प्रमाण पत्र पिकअप
- केवाईसी दस्तावेज पिकअप
- होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना
SBI at your doorstep!!! For differently abled customers, SBI is here to help with free “Door Step Banking Services” 3 times in a month. Know more – https://t.co/m4Od9LofF6#SBI #DoorstepBanking #AmritMahotsav pic.twitter.com/tgDFwNlBnb
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 15, 2022
इसकी मुख्य विशेषताएं
- 2 स्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए अनुरोध केवल होम ब्रांच से ही किया जा सकता है.
- नगद निकासी और नगर जमा की राशि 20000 रूपये प्रतिदिन तक सीमित है.
- गैर वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति विजिट सेवा शुल्क 60 रूपये + GST और वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रूपये + जीएसटी है.