टोहाना | हरियाणा की भाजपा- जजपा गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने अपनी ही सरकार की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेशक सीएम मनोहर लाल जीरो टॉलरेंस की बात करते हों लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है. कई मंत्रियों के विभागों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. बबली ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट नेता जब आप लोगों के बीच आए तो उनसे जवाब मांगा जाएं , उनके कपड़े उतारें जाएं.
फतेहाबाद के टोहाना शहर में नगर परिषद वाइस चेयरमैन चुनाव के बाद देवेन्द्र बबली ने कहा कि नगर परिषद टोहाना के लिए चुने गए वाइस चेयरमैन को मैं अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि चुने गए वाइस चेयरमैन और इससे पहले निर्वाचित चैयरमेन हमारे साथ मधुर संबंध बनाएं रखेंगे और सरकार के साथ मिलकर टोहाना शहर के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग टोहाना में फिर से भ्रष्टाचार का बीज बोने की फिराक में है, लेकिन देवेन्द्र बबली के होते हुए ये लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकतें हैं.
मंत्रियों को भ्रष्टाचार के बारे में है जानकारी
पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश के कई मंत्रियों के विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और मंत्रियों को इस बारे में जानकारी भी है लेकिन लोगों की आंखों में धूल झौंकी जा रही है तथा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अकेला देवेन्द्र बबली कुछ नहीं कर सकता हैं. पूरे प्रदेश के लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होते हुए आवाज उठानी होगी,तभी हम भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में कामयाब हो सकेंगे.
कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली ने पिछली बीजेपी सरकार में टोहाना से विधायक रहे सुभाष बराला का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि किस तरह उस समय टोहाना में भ्रष्टाचार हुआ था, जनता को सब पता है. टेंडरों के नाम पर जनता की खून पसीने की कमाई को लूटा गया,यह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे लोगों को टोहाना की जनता ने सबक सिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देवेन्द्र बबली ढाई साल से पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जिस तरह से टोहाना की जनता खड़ी हुई थी,उसी तरह पूरी हरियाणा की जनता को एकजुटता दिखाने की जरूरत है.
नहीं बख्शे जाएंगे अधिकारी
देवेन्द्र बबली ने भ्रष्टाचार को लेकर सख्ती भरे लहजे में अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जो भी भ्रष्ट अफसर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं वो एक बात अच्छी तरह से जान लें कि देवेन्द्र बबली किसी से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है,वो सरेंडर कर दें वरना बाद में उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. देवेन्द्र बबली के होते हुए किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!