डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत को दी बड़ी सौगात, 16 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सोनीपत | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को सोनीपत दौरें पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिलें को करोड़ों रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी. दुष्यंत चौटाला ने लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग की करीब 87 करोड़ रुपए की लागत की 16 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश सरकार राज्य में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.

Dushyant Chautala

कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव से गांव की कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के सुधार व नवीनीकरण के लिए 25-25 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. विधायकों को इस राशि तक एस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा गया है. चौटाला ने बताया कि गन्नौर व राई के विधायक ने अपने हल्के का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है और इस पर काम भी शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी सड़कों की सभी मांगों को पूरा करने की सहमति प्रदान कर दी है और सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए दिल्ली से अंबाला तक यमुना के साथ- साथ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

चौटाला ने बताया कि 28 अगस्त को सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मारुति सुजुकी प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इससे देश के विकास के साथ एक्सपोर्ट मार्केट को भी बल मिलेगा. करीब 800 एकड़ भूमि पर स्थापित हो रहें इस प्लांट से प्रदेश के हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों खरखौदा क्षेत्र की किस्मत लिखी जाएगी, जिससे खरखौदा देश ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर पहचाना जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

परियोजनाओं में 15 सड़कें व एक ब्रिज शामिल

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है ,उस सूची में 15 सड़कें व एक हाई ब्रिज शामिल हैं. इनमें जिला सोनीपत की 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल 5582 लाख रुपए की लागत से तैयार सड़कों का लोकार्पण किया गया, जबकि कुल 3048.74 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit