बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, खुद रेल मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली | देश में बुलेट ट्रेन में बैठने का सपना लोगों का जल्द ही साकार होता नजर आ रहा है, क्योंकि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम दिन रात चल रहा है. इस बीच, एक किलोमीटर निरंतर पुल का काम पूरा कर लिया गया है. इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. इसका एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया है.

rail mantri

आपको बता दें कि अगले साल यानी 2023 में बुलेट ट्रेन चलानी थी, लेकिन महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण की रफ्तार धीमी होने के कारण इसमें देरी हो रही है. लेकिन अब बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘एमएएचएसआर (मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर) ने एक और मील का पत्थर हासिल किया. मेड इन इंडिया के तहत फुल स्पैन गर्डर लॉन्चर के माध्यम से पहले 1 किमी निरंतर वायडक्ट का काम पूरा कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा

हाल ही में भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर बताया था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कितना काम पूरा हो चुका है. रेलवे ने बताया था कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का लगभग 98.8 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. वहीं 162 किलोमीटर लंबे रूट में पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. रेलवे ने आगे बताया कि परियोजना के 79.2 किलोमीटर तक के घाट का काम भी पूरा कर लिया गया है.

2017 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 508.17 किमी का है. इस परियोजना की आधारशिला 14 सितंबर 2017 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रखी थी. यह प्रोजेक्ट 1.10 लाख करोड़ रुपये का है. इस रेल मार्ग में गुजरात में वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद शामिल हैं. इस परियोजना में 12 रेलवे स्टेशन होंगे जिनमें गुजरात में 8 स्टेशन और महाराष्ट्र में 4 स्टेशन शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit