यमुनानगर | पड़ोसी राज्य राजस्थान में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष एहतियात बरतते हुए संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. आमतौर पर स्वाइन फ्लू के मामले सर्द मौसम में देखने को मिलते हैं लेकिन अब गर्मियों में भी इसके मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. स्वास्थ्य विभाग बीमारी को फैलने से रोकने को लेकर स्पेशल निगरानी कर रहा है.
जिला निगरानी अधिकारी डा. वागीश गुटैन ने बताया कि यह इंफ्लूएंजा वायरस है, जो एक मरीज से दूसरे मरीज में फैलता है. ऐसे में इसको लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. यदि किसी मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होती है तो उसे तुरंत प्रभाव से अस्पताल में एडमिट करने के आदेश दिए गए हैं.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- बुखार के साथ नाक बहना
- खांसी और गले में खराश
- सांस लेने में परेशानी तथा जोड़ों व सिर में दर्द
- थूक के साथ खून आना
- थकान महसूस होना व ठंड लगना
इस तरह से करें बचाव
- हाथ मिलाने व गले लगने से बचें.
- खांसते व छींकते समय मुंह व नाक पर रूमाल रखें.
- हाथों को साबुन से बार- बार साफ करें.
- शरीर का तापमान ज्यादा महसूस हो तो तुरंत प्रभाव से डाक्टर को दिखाएं.
- लक्षण नजर आए तो घर पर ही रहें, अन्य व्यक्तियों के सम्पर्क में न आए.